(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: Tejashwi Yadav के नेतृत्व में पूरे बिहार में RJD का हल्लाबोल
बिहार में जातीय जनगणना के बाद बढ़े हुए आरक्षण को लेकर RJD का पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन चल रहा है... बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में RJD कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं...ओबीसी, एससी-एसटी के लिए 65% आरक्षण को अनुसूची 9 में शामिल करने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन हो रहा है. Tejashwi Yadav के नेतृत्व में आज पूरे बिहार में RJD का प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला बिहार में जातीय जनगणना के बाद बढ़े हुए आरक्षण को लेकर आरजेडी (RJD) पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन करेगी. पार्टी के कार्यकर्ता और नेता, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में सड़कों पर उतरेंगे. यह प्रदर्शन ओबीसी, एससी-एसटी के लिए 65% आरक्षण को अनुसूची 9 में शामिल करने की मांग को लेकर हो रहा है. आरजेडी का आरोप है कि राज्य सरकार जातीय जनगणना के आंकड़ों के बावजूद उचित आरक्षण लागू नहीं कर रही है. धरना प्रदर्शन के माध्यम से पार्टी सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी.