Bihar Politics: 'जब भी मंत्री बने तो सिर्फ अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री बने और अब बेटा भी..'- मांझी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगया के वजीरगंज में आयोजित हम पार्टी के गरीब संकल्प सभा में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा 1984 से 2013 तक जब भी मंत्री बने तो सिर्फ अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री बने और अब बेटा संतोष कुमार सुमन को भी मंत्री बनाया गया तो वह भी एससीसीटी कल्याण मंत्री,नीतीश कुमार ने सीएम बनाया था जिसके बाद कहने लगे की जीतन राम मांझी अपने से काम करने लगा। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की जब हम सीएम थे तब पत्रकारों को पेंशन देने की योजना हमने बनाई थी लेकिन नीतीश कुमार ने उसे काट दिया। हमने बिहार के कई जिले में प्रेस क्लब बनाने की भी घोषणा की।प्रेस क्लब बन तो गया लेकिन पत्रकारों को आज तक नही मिल पाया।इस मौके पर मंत्री संतोष कुमार सुमन,कोंच विधायक अनिल कुमार,बाराचट्टी विधायक ज्योति देवी,सिकंदरा विधायक प्रफुल मांझी सहित कई लोग शामिल थे।