Bihar Politics: क्या Nitish फिर मारेंगे पलटी, Misa Bharti के बयान ने बढ़ाई NDA में खलबली!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीतीश कुमार के दोबारा साथ आने से जुड़े सवाल पर आरजेडी सांसद मीसा भारती का बड़ा बयान.. पटना - RJD सांसद मीसा भारती का बड़ा बयान..राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है - मीसा भारती..अभी इस पर कहना जल्दबाजी - मीसा..आज के बाद से ही सभी शुभ कार्य शुरू होता है - मीसा..आपने देखा है कि मकर संक्रांति के बाद बहुत उलटफेर हुआ है - मीसा
Makar Sankranti 2025: पटना में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर राबड़ी आवास में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है, जहां आरजेडी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं. हालांकि महागठबंधन के अन्य घटक दलों के कोई भी नेता यहां नजर नहीं आए. कहा जा रहा है कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है. इस दौरान राबड़ी आवास पर पहुंचे आरजेडी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी (Ali Ashraf Fatmi) ने बड़ा बयान दिया है.