Bihar Sharab Case : जानिए शराबकांड में अब तक क्या हुए बड़े खुलासे
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBihar Liquor Death Tragedy: बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 पहुंच गई है. बिहार पुलिस (Bihar Police) ने जहरीली शराब कांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसआईटी के ऑपरेशन क्लीन ड्राइव में सारण जिले (Saran District) के इसुआपुर के कुख्यात शराब तस्कर अखिलेश राय उर्फ अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया. इसके अलावा बिहार में अलग-अलग जगहों पर पुलिस की छापेमारी जारी है. इसके अलावा अब तक 6335 लीटर शराब और 21 वाहनों को जब्त किया गया है.
सारण में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. इसमें आंखों की रोशनी गंवाने वालों की संख्या बढ़ने लगी है. अब तक 31 लोगों की जहरीली शराब पीने से आंखों की रोशनी जा चुकी है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 75 तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि अभी इसमें और इजाफा हो सकता है. कई लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. एबीपी न्यूज ने बिहार में जहरीली शराब के कारोबार को लेकर अपनी रिपोर्ट में इससे जुड़ी जानकारी दी थी.