Bihar Sharab Case : abp की खबर का असर... शराब माफिया पर प्रशाशन का एक्शन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछपरा: बिहार के छपरा में कथित तौर पर जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों के मरने की बात कही जा रही. इधर, शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हुए एक कैदी ने एबीपी न्यूज पर बड़ा खुलासा किया है. कैदी ने पुलिस की निगरानी में ही शराबबंदी की पोल खोल दी. अस्पताल में भर्ती कैदी ने कहा कि छपरा में चप्पे चप्पे पर शराब मिलती है. मुझे इसके सारे ठिकाने पता है. यहां हजारों दुकानें शराब की हैं जिसमें शराब मिलती है. शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार और छपरा के सदर अस्पताल में पुलिस की हिरासत में भर्ती कैदी के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी. इसी दौरान उससे बातचीत की गई. उसने कहा कि छपरा में अभी भी शराब मिल रही है. मैं सारे ठिकाने जानता हूं. कहा कि सदर अस्पताल में भी शराब मिल जाएगी. शराब पीने के मामले में मैं चार बार जेल जा चुका हूं. उसने कहा कि छपरा में शराब के हजारों दुकान हैं. जहां चाहेंगे वहीं शराब मिल जाएगी. कैदी से जब पूछा गया कि जहरीली शराब से मौत हो रही तो इसपर क्या कहना है. कैदी ने कहा कि लोग मानते नहीं हैं. शराब पीते हैं और मर रहे. बिहार में शराबबंदी है लेकिन फिर भी शराब मिल रही है. बता दें कि कैदी को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है. तबीयत बिगड़ने के कारण इसे अस्पताल लाया गया था जहां से पुलिसकर्मी भरत पांडेय ने बताया कि वो इसे लेकर जेल जाएंगे.