शराब घोटाले पर BJP का मनीष सिसोदिया पर आरोप- दो कंपनियों से लिए 100 करोड़ रुपये, बदले गए 140 फोन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBJP On AAP: दिल्ली शराब घोटाले पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली शराब घोटाले की परतें खुल रही हैं. आप सबसे ज्यादा भ्रष्ट पार्टी है. डिजिटल सबूतों से छेड़छाड़ की गई है. सबूत मिटाने के लिए 140 मोबाइल फोन बदले गए हैं. सिसोदिया की टोली ने घोटाला किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'वारंट' वाले गारंटी क्या देंगे यानी वह लोग क्या गारंटी पत्र जारी करेंगे जिनके उपर खुद वांरट है.
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीएमएलए कोर्ट में दावा किया है कि दिल्ली की आबकारी नीति सार्वजनिक होने से काफी पहले कुछ शराब निर्माताओं को लीक कर दी गई थी. शराब घोटाले में 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई थी. ED की ओर से गिरफ्तार शरत रेड्डी की रिमांड कॉपी से खुलासा हुआ. आरोपी ने 140 के करीब फोन डिस्ट्रॉय किए ताकि सबूत मिटाए जा सकें. शरत रेड्डी और पकड़े गए अन्य आरोपी विनय बाबू को ED की स्पेशल कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेजा था.