Maharashtra Election के लिए बीजेपी ने कसी कमर, गृह मंत्री Amit Shah ने खुद संभाला मोर्चा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और उन्होंने मराठा आंदोलन की काट और एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तलाशा है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बड़ा प्लान बनाया है. उन्होंने मंगलवार (24 सितंबर, 2024) को अहम बैठक ली, जिसमें विदर्भ के लिए 45 प्लस का नारा दिया. उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं का दर्द समझते हैं. हालांकि, अमित शाह ने यह भी कहा कि वह दूसरे दलों के नेताओं को बीजेपी के वफादारों के सिर पर नहीं बैठने देंगे. अमित शाह के अनुसार, "पार्टी वफादारों को ज्यादा कुछ नहीं देती तो बाहरी लोगों को क्या देगी? ऐसे में बूथ पर पूरी ताकत के साथ काम करें. सहकारिता क्षेत्र, आध्यात्मिक क्षेत्र के लोगों को जोड़ें." पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले अमित शाह ने यह भी कहा कि बीजेपी वाले कांग्रेस के साथ उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी को खत्म करें.