Ayodhya दुष्कर्म मामले में SP की किस मांग पर भड़क गई BJP, देखिए
अयोध्या में 12 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. आरोपियों ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ कई बार इस वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता गर्भवती हो गई. इनमें से एक आरोपी सपा नेता भी शामिल है. ये घटना अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र की है. मामले में दोनों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गई है. दोनों आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ कई बार रेप किया. उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोपी मोईद खान भदरसा में सपा का नगर अध्यक्ष है. इसलिए लड़की उसके रसूख से डर गई. घटना का खुलासा तब हुआ जब वो गर्भवती हो गई. पीड़ित परिवार ने जब पुलिस से इसकी शिकायत की तो पुलिस भी मोईद के बचाव में उतर आई और कहा कि आप सिर्फ राजू की शिकायत करें दूसरे का नाम हटा दो. पीड़ित परिवार न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खाता रहा लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की. जब ये बात निषाद पार्टी और हिंदू संगठनों को पता चली तो पीड़ित परिवार के लिए न्याय की आवाज बुलंद हुआ और वो वीएचपी, बजरंग दल और निषाद पार्टी ने लामबंद होकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. हिन्दू संगठनों ने धमकी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वो इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आएंगे और डीएम, एसपी दफ्तर का घेराव करेंगे. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.