'BJP ने गैंगेस्टरों के नेटवर्क को...', Sisodia ने रंगदारी और लूटपाट के मामलों पर BJP पर साधा निशाना
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में व्यापारियों से रंगदारी मांगे जाने की घटना अब पुलिस के लिए सिर दर्द बन गई है. राष्ट्रीय राजधानी में आए दिन बदमाश शोरूम पर फायरिंग कर रंगदारी की पर्ची छोड़ जाते हैं या कॉल और मैसेज के जरिए रंगदारी मांगते हैं. ताजा मामला रोहिणी इलाके का है, जहां सर्राफा व्यापारी को कॉल करके वसूली के लिए धमकी दी गई है. इस बीच आप नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में बढ़ रहे क्राइम को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "दिल्ली में आज सुबह सुबह फिर एक व्यापारी से रंगदारी मांगे जाने की खबर है. कोई ऐसा दिन नहीं बीत रहा जब दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से सरेआम गोलीबारी या रंगदारी मांगने की खबर न आ रही हो. गैंगस्टरों के नेटवर्क को बचाने के चक्कर में बीजेपी ने कानून व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है. इतनी बुरी हालत कभी नहीं देखी."