संविधाव को लेकर BJP कल से शुरू करने वाली है महा-अभियान- सूत्र
संविधाव को लेकर BJP कल से शुरू करने वाली है महा-अभियान- सूत्रअठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून, 2024) से शुरू हो रहा है. इस सत्र में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद, 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. वहीं, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने संसद सत्र में सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरने के लिए रणनीति मना ली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लोकसभा सांसद सोमवार को संसद परिसर में एकत्र होने के बाद एक साथ सदन की ओर मार्च करेंगे. पीटीआई से बात करते हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सांसद पुराने संसद भवन के गेट नंबर 2 के पास एकत्र होंगे, जहां कभी गांधी प्रतिमा हुआ करती थी.कुछ सांसद इस दौरान संविधान की प्रतियां लेकर चलेंगे. हाल ही में संसद परिसर में गांधी प्रतिमा को परिसर में मौजूद 14 अन्य प्रतिमाओं के साथ स्थानांतरित कर दिया गया, इन सभी को एक ही स्थान प्रेरणा स्थल पर स्थापित किया गया है. नरेंद्र मोदी ने कई बार ये मंच से कहा है कि संविधान कोई नहीं बदल सकता. खुद बाबा साहब भी अगर संविधान बदलना चाहें तो वो नहीं हो सकता. बीजेपी का कहना है विपक्ष बेवजह और गलत तरीके से हमारे खिलाफ इस बात को फैला रहा है. संविधान हमेशा सुरक्षित है और रहेगा. अब इसी को लेकर बीजेपी महाअभियान चलाने वाली है.