BJP नेता Dinesh sharma का बड़ा दावा, Maharashtra में बीजेपी तोड़ देगी पुराने रिकॉर्ड
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBJP नेता Dinesh sharma का बड़ा दावा, Maharashtra में बीजेपी तोड़ देगी पुराने रिकॉर्ड लोकसभा चुनाव के 5वें फेज में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग होने वाली है. राज्य की 48 में से 35 सीटों का चुनाव 4 फेज में हो चुका है. लोकसभा की 13 सीटों के लिए 264 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें मुंबई के 6, ठाणे 3, पालघर 1, नासिक 2 और धुले का 1 चुनाव क्षेत्र हैमहाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मुंबई की छह सीटों समेत कुल 13 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. आज मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई साउथ, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडोरी, नासिक और भिवंडी सीटों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.महाराष्ट्र में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अभिनेता-राजनेता भूषण पाटिल, उज्ज्वल निकम, वर्षा गायकवाड़, अरविंद सावंत, यामिनी जाधव, सांसद राहुल शेवाले, पूर्व सांसद अनिल देसाई, रवींद्र वायकर, अमोल कीर्तिकर, श्रीकांत शिंदे और हेमंत तुकाराम गोडसे हैं. फेज 5 में सभी की नजर इन उम्मीदवारों पर होगी.