Hazaribagh में BJP सासंद ने बांटे तलवार | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
30 Mar 2025 11:34 PM (IST)
आज नवरात्र का शुभारंभ हो गया...कल ईद है...लेकिन त्योहार के मौके पर हजारीबाग से आई तस्वीर तनाव को बढ़ाने वाली है...हजारीबाग में बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को शस्त्र ज्ञान देते दिखाई दिए...साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को तलवार और लाठी-डंडे भी बांटे...ये सब तब, जबकि 25 मार्च को ही हजारीबाग में दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे...इधर महाराष्ट्र से जो तस्वीर सामने आई है...वो सामाजिक सौहार्द को धक्का देने वाली है.