BJP National Executive Meeting: थोड़ी ही देर में पदाधिकारियों की बैठक में बोलेंगे पीएम मोदी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली- बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक आज से. 11,500 प्रतिनिधि भाग लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पेश करेंगे आगामी लोकसभा चुनाव का एजेंडा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से शुरू हो रही बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का एजेंडा प्रस्तुत कर सकते हैं. इस बैठक में निर्वाचित पंचायत प्रमुखों से लेकर जिला अध्यक्षों और केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के लगभग 11,500 सदस्य भाग लेंगे. पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा बैठक का उद्घाटन करेंगे और मोदी रविवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगे. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन के जरिए बीजेपी के चुनावी अभियान की व्यापक रूपरेखा सामने रखेंगे और लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्हें पूरी ताकत झोंक देने के लिए प्रेरित करेंगे.