BJP New List : जम्मू में BJP की लिस्ट आते ही घमासान शुरू, दफ्तर पर कार्यकर्ताओं का हंगामा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
26 Aug 2024 03:29 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इन 15 कैंडिडेट्स में 8 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से आते हैं.बीजेपी ने पाम्पोर विधानसभा सीट पर इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी को टिकट दिया है. वहीं, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी और अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत को टिकट दिया है. इसके अलावा, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, इन्दरवल से तारिक कीन और बनिहाल से सलीम भट्ट को टिकट मिला है. जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण के उम्मीदवारों को नामांकन पर्चा दर्ज करने के लिए 27 अगस्त मंगलवार तक का समय दिया गया है.