BJP में हो सकता है बहुत बड़ा फेरबदल, PM House पर हुई बहुत बड़ी बैठक | PM Modi | abp News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBJP Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बुधवार (28 जून) को बीजेपी की बैठक हुई. माना जा रहा है कि मीटिंग में इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है.
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहे. इसी बीच एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि संगठन में फेरबदल को लेकर किए गए मंथन के बाद पीएम मोदी के साथ ये मीटिंग हुई है ऐसे में संगठन में कई बदलाव हो सकते हैं.
बीजेपी की पहले भी हुई थी बैठक
बीजेपी की इससे पहले बैठक 6 जून को हुई थी. इसमें भी शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष सहित कई नेता मौजूद थे. इस दौरान चुनावी राज्यों में चुनाव प्रभारी नियुक्त करने समेत कई राज्यों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्षों और बीजेपी की केंद्रीय टीम में बड़े फेरबदल को लेकर चर्चा हुई थी.
पीएम मोदी ने किया मध्य प्रदेश का दौरा
पीएम मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों के अहम शहरों को जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में मंगलवार (27 जून) को बीजेपी का चुनावी बिगुल फूंक दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर समान नागरिक संहिता को लेकर हमले करते हुए कहा कि वो लोगों को भड़का रही है.