गिरिराज की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर BJP ने उठाए सवाल | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Oct 2024 10:37 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाया है, यह कहते हुए कि इस यात्रा का कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यात्रा को राजनीतिक दिखावा करार दिया। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी गिरिराज सिंह पर निशाना साधा, उनका आरोप है कि यह यात्रा केवल राजनीतिक लाभ के लिए आयोजित की जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में विभाजन पैदा कर सकते हैं। बिहार की राजनीतिक स्थिति में यह बयान महत्वपूर्ण है, क्योंकि चुनावी रणनीतियों और समुदायों के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।