BJP की पहली लिस्ट...चुनाव में ट्विस्ट! दिल्ली चुनाव का बैटल ग्राउंड 'सेट'!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजनवरी की प्रचंड ठंड में दिल्ली विधानसभा चुनाव का माहौल धधकने लगा है...आज इसकी तपिश बढ़ी बीजेपी की तरफ से जारी की गई पहली लिस्ट से...बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा की 70 में से 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है....इस ऐलान से दिल्ली की कई हाई प्रोफाइल सीटों पर जबरदस्त सियासी घमासान होना तय हो गया है...इन हाई प्रोफाइल सीट्स में नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा का नाम हैं..जिनके सामने कांग्रेस से दिग्गज नेता संदीप दीक्षित हैं...कालकाजी से मौजूदा सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को उतारा है...इन दोनों के सामने कांग्रेस से अलका लांबा यलगार उठा रही हैं..वहीं जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया के सामने बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह को उतारा है...जिनके सामने कांग्रेस से फरहाद सूरी ताल ठोक रहे हैं...इन तीनों ही जगहों पर बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों का चयन किया है..उसके बाद मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है....यहीं नहीं बीजेपी की पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी से आई कैलाश गहलोत, राजकुमार आनंद और करतार सिंह तंवर हैं...तो कांग्रेस से आए राजकुमार चौहान और अरविंदर सिंह लवली भी हैं....इनके अलावा मनजिंदर सिंह सिरसा, रवींद्र सिंह नेगी, दुष्यंत गौतम और विजेंद्र गुप्ता जैसे बड़े चेहरे हैं...जिनके नाम के ऐलान के साथ ही दिल्ली में चुनावी घमासान दिलचस्प माना जा रहा है...जानकार मानते हैं कि जिस तरह से इस बार आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के चयन में सावधानी बरत रही है उससे दिल्ली में इस बार चुनाव आसान नहीं दिख रहा है...हालांकि आज भी उम्मीदवारों के ऐलान के बीच आज गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री मोदी की तरह केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला....उन्होंने शीशमहल पर भी केजरीवाल घेरा...तो दिल्ली में इस बार मुद्दे हावी रहेंगे...या चेहरों का जोर चलेगा...इसी मुद्दे पर करेंगे...महादंगल में चर्चा