Amanatullah Khan के घर ED Raid पर बोली BJP- जो भ्रष्टाचार करेगा वो जेल जाएगा; Sanjay Singh का पलटवार
Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली के ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार (2 सितंबर) को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उनके यहां छापेमारी के लिए पहुंची है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि ईडी के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे हैं. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जांच एजेंसी की रेड का वीडियो शेयर कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी की तानाशाही जारी है. अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर लिखा, "मेरे घर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने पहुंचे हैं." कुछ देर बाद संजय सिंह ने छापेमारी का वीडियो शेयर करते हुए कहा, "ईडी की निर्दयता देखिए. अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए. उनसे आगे के लिए समय मांगा. उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है. घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए. अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है."