BJP UP Assessment Report: इन 12 वजहों से यूपी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार | UP Election 2024
BJP UP Assesment Report: लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. बीजेपी को सबसे बड़ा झटका यूपी में लगा, जहां 2019 में अकेले 62 सीटें वाली पार्टी महज 33 सीटों पर सिमट गई. बीजेपी ने यूपी में मिली हार के बाद समीक्षा की है. इसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पेपर लीक समेत कुल मिलाकर 12 वजहें हैं, जिससे यूपी का किला ढहा है. बीजेपी की तरफ से यूपी को लेकर जिस समीक्षा रिपोर्ट को तैयार किया गया, वो कुल मिलाकर 15 पेज की है. इसमें हार के 12 कारण बताए गए हैं. शिकस्त की समीक्षा के लिए पार्टी की तरफ से 40 टीमों ने 78 लोकसभा सीटों पर जाकर जानकारी इकट्ठा की है. एक लोकसभा में करीब 500 कार्यकर्ताओं से बात की गई है. रिपोर्ट तैयार करने के लिए करीब 40,000 कार्यकर्ताओं से बात की हुई है. अब इस रिपोर्ट को बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में रखा जाएगा.