Mouth Freshner खाते ही मुंह से निकलने लगा खून, मानेसर SP सुरेंद्र सिंह शोरेन ने बताया पूरा मामला
बीते 2 मार्च को 6 लोग खाना आए थे। खाना खाने के बाद mouth freshner मांगा। रेस्तरां के कर्मचारी ने ड्राई आइस के साथ सौंफ मिला कर सर्व कर दी जिसके बाद उन्हें उल्टी आने लगी। घटना के वक्त एक ही पार्टी थी जो खाना खाने आई थी। प्रथम दृष्टया यही लग रहा है रेस्तरां के कर्मचारी ने ड्राई आइस को मिश्री समझकर सौंफ समझकर माउथ फ्रेशनर में मिला दिया। हम रोजाना इंस्पेक्शन की ड्राइव चलाते हैं, जिम्मेदारी घटना रेस्तरां के मालिक और मैनेजर की है। रेस्तरां के कर्मचारी ट्रेंड नहीं था। अभी हम रेस्तरां के सर्टिफिकेट चेक कर रहें हैं। हम इस रेस्तरां का लाइसेंस कैंसल करेंगे। लाइसेंस के वक्त ये रेस्तरां वाले कर्मचारी ऐसे रखते हैं जिनकी ट्रेनिंग पूरी होती है लेकिन बाद में कोई नया कर्मचारी रख लेते हैं, जो ट्रेंड नहीं होता है। मेरे पास गुरुग्राम और नूह जिले का चार्ज है। 1500 से ज्यादा रेस्तरां है इलाके में। मुमकिन नहीं है कि हर जगह औचक निरीक्षण कर सकें लेकिन वक्त वक्त पर हम ड्राइव चलाते हैं। घटना के बाद हम फिर एक बार food inspection की ड्राइव चला रहें हैं। हम रेस्तरां को Show cause नोटिस दे रहें हैं। 15 दिन के अंदर जवाब देना है उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। Show cause नोटिस का जवाब नहीं मिलता है तो इनका लाइसेंस कैंसल करेंगे। नोटिस में यही पूछा है कि पूरा प्रकरण कैसे हुआ और उनका लाइसेंस क्यों न कैंसल किया जाए। रेस्तरां के मालिक मिल नहीं रहें हैं। जिसने किया था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।