BMC Elections: बीएमसी चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी में फूट! क्या बोले उद्धव गुट के नेता? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 Dec 2024 10:10 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में बीएमसी (BMC) चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) में फूट की स्थिति बनती दिख रही है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता अब अकेले बीएमसी चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, जिससे गठबंधन के भीतर मतभेद उभरने लगे हैं। उद्धव गुट का कहना है कि उन्हें अपने रास्ते पर चलने का अधिकार है और वे बीएमसी चुनाव में अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। दूसरी ओर, एनसीपी और कांग्रेस जैसे गठबंधन सहयोगी, महाविकास अघाड़ी के चुनावी अभियान को एकजुट होकर लड़ने की अपील कर रहे हैं। इस पर तकरार की स्थिति बन सकती है, जो चुनावी रणनीति और गठबंधन की भविष्यवाणी को प्रभावित कर सकती है। अब देखना होगा कि यह विवाद किस दिशा में बढ़ता है और इसका गठबंधन पर क्या असर पड़ता है।