Boieng Spacecraft : तीसरी बार टाली गयी Spaceship की वापसी
अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में ले जाने वाले बोइंग स्टारलाइनर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. नासा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अंतरिक्ष यात्रियों के पहले दल को ले जाने वाले बोइंग स्टारलाइनर की वापसी को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. नासा ने अभी तक नई तारीखों का भी ऐलान नहीं किया है. जिसे बाद भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और क्रू के आठ अन्य सदस्यों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. अब अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग जानना चाह रहे हैं कि दोनों अंतरिक्ष यात्री तक वापस आएंगे. पहले ही टेस्टिंग और तकनीकी मुद्दों के कारण देर हो चुकी है. गौरतलब है कि पहले 26 जून को अंतरिक्ष यान की वापसी निर्धारित की गई थी.


























