बोली अवान भारत भारी... PAK में लेटेस्ट 'रायशुमारी' । Master Stroke
गेम कोई भी हो...गेम जीतने के लिए कॉन्फिडेंस चाहिए...गेम जीतने के लिए स्पिरिट चाहिए...वैसे खेल खेल होता है..लेकिन कट्टर सोच वाला पाकिस्तान खेल को भी मजहब के तराजू पर तौलता है...जैसे इस मुल्क के हुक्मरानों भी रिवायत है...ठीक वैसा ही हाल टीम पाकिस्तान का है..टीम इंडिया ने अपनी गेम स्पिरिट और बेहतरीन परफॉर्मेंस के बूते सेमीफाइनल तक का सफर तय किया...लेकिन टीम पाकिस्तान दुआओं के बूते सेमी फाइनल तक जैसे तैसे पहुंची...और अब न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गयी...दूसरे सेमीफाइनल में अगर भारत...इंग्लैड को हराता है तो फाइनल में भारत की टक्कर पाकिस्तान के साथ होगी..ऐसे में कौन वर्ल्ड चैंपियन बनेगा..भारत या पाकिस्तान...इन्ही सवालों पर सरहद पार सबसे लेटेस्ट रायशुमारी हुई...आखिर कितने प्रतिशत पाकिस्तानी टीम इंडिया के फैन है...और क्यों इस्लामाबाद में भारत की विराट जय का भय दौड़ रहा है....ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट आपको जरूर देखनी चाहिए