Bollywood News: लवर बॉय का किरदार निभाएंगे Kartik Aaryan | KFH
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
09 Jan 2025 04:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक आर्यन, जो अपनी आकर्षक और विविध अभिनय क्षमता के लिए जाने जाते हैं, जल्द ही एक नए "लवर बॉय" के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेता, जिन्होंने प्यार का पंचनामा और सोनू के तितू की स्वीटी जैसी फिल्मों से अपार लोकप्रियता हासिल की है, अब एक बार फिर दिलों को छूने के लिए तैयार हैं। उनके फैंस उनके इस नए अवतार को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो स्क्रीन पर ताजगी और ऊर्जा का अहसास कराएगा। कार्तिक ने पहले भी रोमांटिक भूमिकाओं में अपनी काबिलियत साबित की है, और इस फिल्म से वह रोमांस के क्षेत्र में अपने स्थान को और मजबूत करेंगे। यह फिल्म रोमांस, हास्य और गहरी भावनाओं से भरी होगी, जिसमें कार्तिक अपने "लवर बॉय" किरदार को नए रंग में पेश करेंगे।