Bollywood News: पहली मुलाकात में जानें नागा-शोभिता की रोमांटिक लव स्टोरी 1
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
08 Aug 2024 05:16 PM (IST)
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की लाइफ में 8 अगस्त को एक नए चैप्टर की शुरुआत हुई है. दरअसल कपल ने सगाई कर ली है. वेटरन एक्टर और नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने कपल की इंटीमेट इंगेजमेंट की दो तस्वीरें शेयर कर उनकी सगाई की अनाउंस भी कर दी है. वैसे गुपचुप डेटिंग के दिनों से लेकर सीक्रेट वेकेशन तक, नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला का रिश्ता रोलरकोस्टर राइड की तरह रहा है. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को सुबह 9.42 एक ट्रेडिशनल इंटीमेट फंक्शन में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं. नागा चैतन्य के पिता नागार्जु ने कपल की सगाई की तस्वीरें शेयर की और लिखा, "हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई!! हम अपने परिवार में उनका स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं. हैप्पी कपल को बधाई! उन्हें लाइफ टाइम लव और खुशी की शुभकामनाएं. गॉड ब्लेस! 8.8.8 इनफिनिट लव की शुरुआत."