बॉस कमाए करोड़ों...कर्मचारी घर-परिवार छोड़ो?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात एक अरबपति कारोबारी के बयान की... जिसने देश के कामकाजी तबके को हिलाकर रख दिया है... हम बात कर रहे हैं L & T यानी लार्सन ऐंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यम के बयान की... जो इस वक्त मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का केंद्र बना हुआ है... करोड़ों की सैलरी पाने वाले सुब्रमण्यम साहब चाहते हैं कि कर्मचारी हफ्ते में 90 घंटे काम करें... सिर्फ काम के घंटे ही नहीं उन्होंने छुट्टी के दिन घर पर पत्नी के साथ समय गुजारने वाले कर्मचारियों के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है... उनके इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है...उद्योगपति से लेकर फिल्म स्टार... खिलाड़ी से लेकर पत्रकार तक उनकी तथाकथित नसीहत पर सवाल उठा रहे हैं... सुब्रमण्यम साहब की भद पिटने लगी तो L&T की ओर से सफाई दी गई। इससे देश में वर्क-लाइफ बैलेंस पर बहस छिड़ गई। बॉलीवुड से लेकर तमाम लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। आज इसी मुद्दे पर सीधा सवाल में जोरदार बहस संदीप चौधरी के साथ