CM Yogi की बैठक में फिर नहीं पहुंचे दोनो Deputy CM, अंदरखाने BJP में चल क्या रहा है ? । UP News| ABP NEWS
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यूपी बीजेपी में लगातार सियासी हलचल तेज है. पिछले काफी दिनों से यूपी बीजेपी में तथाकथित आंतरिक कलह की भी खबरें सामने आ रही हैं. माना जा रहा है कि हाईकमान यूपी का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है, जिसे लेकर यूपी बीजेपी के कई नेताओं का दिल्ली दौरा भी जारी है. वहीं अब यूपी के सीएम बदलने की चर्चा पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी सटीक जवाब दे दिया है.राजस्थान के जयपुर पहुंचे यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए यूपी में चल रही गहमागहमी के बीच बड़ा बयान दिया है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का कहना है कि राज्य में सीएम को बदले जाने की कोई चर्चा या बात नहीं है. लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं आए लेकिन अब हम पूरी तैयारी के साथ विधानसभा उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके साथ ही भूपेंद्र चौधरी ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी में बीजेपी का वोट प्रतिशत सबसे अधिक है और एक राजनितिक दल के नाते हम सभी बातों पर विचार कर रहे हैं.