BPSC Protest: Patna में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में हो रहे मार्च में हुई धक्का-मुक्की | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Jan 2025 03:09 PM (IST)
बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां लेफ्ट संगठन और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने BPSC छात्रों के समर्थन में पैदल मार्च निकाला। यह मार्च गांधी मैदान के पास आयोजित किया गया, जहां भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे। छात्रों की मांग है कि BPSC परीक्षा में गड़बड़ी को खत्म किया जाए और उन्हें न्याय मिले। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और परीक्षा में पारदर्शिता की अपील की। लेफ्ट और कांग्रेस के नेताओं ने छात्रों के हक में आवाज उठाई और सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की। पुलिस ने स्थिति को काबू में किया, लेकिन मार्च के दौरान तनाव बना रहा।