BPSC Student Protest: प्रदर्शन में शामिल न होने वाले छात्रों को उकसा रहे हैं नेता? जानिए पूरा विवाद
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार की राजधानी पटना में छात्रों का प्रदर्शन आज लगातार 14वें दिन भी जारी है. छात्रों की मांग है कि 70वीं BPSC प्रीलिम्स की परीक्षा फिर से कराई जाए. लेकिन छात्रों के प्रदर्शन के बीच एक सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या छात्रों के प्रदर्शन को नेताओं ने सियासी पर्यटन में बदल दिया है.. क्या छात्रों को मोहरा बनाकर कुछ राजनेता अपना चेहरा चमका रहे हैं.. और इन आंदोलन में जिन नेताओं को आप छात्रों के साथ देख रहे हैं उनमें एक नाम है जन सुराज पार्टी के संस्थापक.. प्रशांत किशोर का..... प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उन्हें पता चला है कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के जरिए भरे जाने वाले पदों के लिए हजारों करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है... प्रशांत किशोर ने छात्रों के हक में खड़े होकर बिहार के मुख्यमंत्री से भी सवाल पूछा कि वो दो सप्ताह से चल रहे आंदोलन पर एक भी शब्द क्यों नही बोले.. बिहार में छात्र आंदोलन ने कई बड़े राजनीतिक चेहरों को जन्म दिया है.. इसलिए ये दावा भी किया जा रहा है कि प्रशांत किशोर छात्रों के साथ खड़े होकर अपनी सियासी जमीन को और पुख्ता कर रहे हैं.. तो क्या आगे है आंदोलन और पीछे हैं.. PK... इन सवालों पर प्रशांत किशोर का क्या पक्ष है... ये बताने के लिए प्रशांत किशोर हमारे साथ जुड़े हैं