BPSC Student Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर कल हुआ था लाठीचार्ज, आज बिहार में लेफ्ट करेगा चक्काजाम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBPSC परीक्षा को रद्द कर रीएग्जाम की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में लेफ्ट पार्टियों ने आज बिहार में चक्का जाम का एलान किया है....आज सुबह 11 बजे पटना समेत पूरे बिहार में प्रदर्शन का एलान किया...लेफ्ट पार्टियों के यूथ और स्टूडेंट विंग ने बाकी विपक्षी दलों को भी साथ आने का न्योता दिया है...CPI(ML) ने रेल रोकने का एलान किया है आपको बता दें कि पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कल लाठीचार्ज किया गया..लाठीचार्ज की नौबत तब आई..जब BPSC परीक्षा को रद्द रीएग्जाम करवाने की मांग कर रहे अभ्यर्थी... पहले तो परमिशन ना होने के बावजूद दिन भर गांधी मैदान में जुटे रहे और देर शाम होते-होते सीएम आवास की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे...जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका और जब प्रदर्शनकारी नहीं रुके, तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया...वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की गई