BPSC Student Protest: BPSC छात्रों के समर्थन में लेफ्ट -कांग्रेस ने निकाली राजभवन मार्च | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार (31 दिसंबर) को एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में बीपीएससी के मुद्दे पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री सीन से गायब हैं. चार लाख से ज्यादा छात्र पिछले 15 दिनों से धरना पर बैठे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों की कुछ मांग है, कुछ शिकायतें हैं. प्रशांत किशोर ने कहा, "शुरुआती दिनों में करीब आठ या नौ दिनों में कोई भी राजनीतिक दल उस आंदोलन से नहीं जुड़ा. आज से करीब पांच दिन पहले छात्रों के प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस ने लाठी चलाई, बर्बरता से मारा तब हम जैसे लोग खड़े हुए. इस मांग के साथ खड़े नहीं हुए हैं कि छात्रों की क्या मांग है और सरकार का क्या रवैया है. बिहार लोकतंत्र की जननी रही है. किसी भी सभ्य समाज में इस बात की इजाजत नहीं दी जा सकती है कि पूरी सरकार लाठीतंत्र में बदल जाए. बच्चों की बात सुने बगैर उनको सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा जाए.