BPSC Student Protest: फिर एक बार...पटना में छात्रों की ललकार! BPSC परीक्षा पर कब थमेगा संग्राम?
पटना में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र गर्दनीबाग धरनास्थल से निकलकर BPSC दफ्तर की ओर बढ़े। इस दौरान अभ्यर्थियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और सीएम आवास तक मार्च निकालने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि BPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अनियमितताएं हो रही हैं और उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका विरोध जारी रहेगा। पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।


























