BPSC Student Protest: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग पर आज पप्पू यादव ने बुलाया बिहार बंद | ABP NEWS
BPSC 70वी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज पप्पू यादव ने बिहार बंद बुलाया है...इस दौरान पटना में बंद समर्थकों ने हंगामा किया...बिहार में बंद का AIMIM और आजाद समाज पार्टी ने भी समर्थन किया है....हालांकि पप्पू यादव ने महागठबंधन के दलों से बंद के लिए समर्थन मांगा था लेकिन, महागठबंधन के दल के नेता इस दौरान प्रदर्शन में नजर नहीं आए | पटना से BPSC परीक्षा के अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। गर्दनीबाग में BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी है। इस धरने में अब विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी शामिल हो गए हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि राज्य भर में परीक्षा में भारी गड़बड़ी हुई है, जिससे उनके भविष्य पर असर पड़ रहा है। पप्पू यादव ने भी इस आंदोलन को समर्थन देते हुए BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, तो सरकार को तुरंत कदम उठाना चाहिए और अभ्यर्थियों के साथ न्याय करना चाहिए।