BPSC Student Protest: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग के साथ आज बुलाई गई 'छात्र संसद' | Breaking News
छात्र संसद कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गयी ..अपर जिला दंडाधिकारी ने जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती को पत्र के जरिये दी सूचना..कहा- आपका पर पत्र आज शाम साढ़े पांच बजे प्राप्त हुआ..कहा - गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समक्ष किसी भी कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जाती है वहीं गांधी मैदान के किसी भी हिस्से में कोई भी कार्यक्रम करने के लिए आयुक्त पटना प्रमंडल के यहां 45 दिन पहले आवेदन देना पड़ता है वहीं पटना के गांधी मैदान में अभी डिजनीलैंड मेला, कश्मीरी ऊलेन मेला का आयोजन हो रहा है. इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा बागवानी महोत्सव की तैयारी चल रही है. इसलिए गांधी मैदान में कहीं पर भी जगह उपलब्ध नहीं है बता दें BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर BPSC अभ्यर्थियों का दोपहर 12 बजे से रविवार को गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे धरना प्रदर्शन होने वाला था. कार्यक्रम का नाम दिया गया है छात्र संसद. इसमें जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल होते. वहीं बिहार लोक सेवा आयोग अपने पुराने स्टैंड पर कायम है कि पूरी परीक्षा रद्द नहीं होगी