BPSC Student Protest: छात्रों पर चले डंडे फिर भी Nitish Kumar चुप, क्यों? | Bihar Poliitics
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
31 Dec 2024 09:36 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछात्रों पर चले डंडे फिर भी Nitish Kumar चुप, क्यों? तो बताइए नीतीश बाबू... है आपके पास इस सवाल का जवाब कि आपकी पुलिस एक छात्र के साथ किसी आतंकवादी जैसा बर्ताव क्यों कर रही है? रविवार रात करीब 8 बजे राजधानी पटना में छात्र जब ठंड से ठिठुरन होने के बावजूद धरने पर बैठे हुए थे तब उन पर पानी की बौछार करवाने की जरूरत नीतीश कुमार को क्यों पड़ी? अब तक नहीं सुना तो सुन लीजिए इन आवाजों को। जिन्हें यकीन ही नहीं था कि उनके राज्य का मुखिया उनकी पुलिस जो खुद पढ़ लिखकर सिस्टम का हिस्सा बनती है वो छात्रों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव करेगी..