Breaking: RSS के इंद्रेश कुमार का बहुत बड़ा बयान,' रामभक्ति वाली पार्टी अहंकारी बनी' | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBreaking: RSS के इंद्रेश कुमार का बहुत बड़ा बयान,' रामभक्ति वाली पार्टी अहंकारी बनी' | ABP News लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया भले ही चार जून को परिणाम आते ही समाप्त हो गया, लेकिन इसको लेकर सियासी कोहराम राजनीतिक दलों के बीच जारी है. अब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, "आरएसएस खुद को जरूरत से ज्यादा आंक रही है. उन्हें लगता है कि वे सबको ज्ञान दे सकते हैं.. इंद्रेश कुमार ने कहा है कि जिस पार्टी ने राम की भक्ति की लेकिन अहंकारी बन गई उन्हें 241 पर रोक दिया और जो राम विरोधी हैं वो 234 पर रह गए.: लोकसभा चुनाव के नतीजों पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार (13 जून) को सत्तारूढ़ बीजेपी पर 'अहंकार' और विपक्षी दल के इंडिया ब्लॉक पर 'राम विरोधी' होने का आरोप लगाया है.