Breaking: मुंबई वर्ली हिट एंड रन केस में एक्शन, शिवसेना नेता राजेश शाह हिरासत में लिए गए | ABP News
इस बीच एक बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है...और खबर ये है कि वर्ली हिट एंड रन केस में बड़ा एक्शन हुआ है शिवसेना के नेता राजेश शाह को हिरासत में लिया गया है...क्योंकि वर्ली हिट एंड रन केस में उनके बेटे मिहिर शाह का नाम सामने आया है...दरअसल, आज सुबह वर्ली इलाके में एक BMW कार ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी थी..जिसमें महिला की मौत हो गई...हादसे के वक्त BMW कार में मिहिर शाह और उनका ड्राइवर मौजूद था..जो टक्कर के बाद वहां से रफूचक्कर हो गए... बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान गाड़ी में मिहिर शाह और उसका ड्राइवर मौजूद था..ऐसे में पुलिस ये जांच कर रही है कि आखिर गाड़ी कौन चला रहा था..इस बीच आरोपी मिहिर शाह के पिता का शिवसेना शिंदे गुट का नेता होने से राजनीति भी गरमा गई हैं...क्योंकि एक ओर जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया है...तो दूसरी ओर आदित्य ठाकरे वर्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे..वहां मौजूद मृतक महिला के परिजन से मिले और पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग की...साफ है कि विपक्ष इस मामले को लपकने में जुटा है...इस बीच महाराष्ट्र के सीएम शिंदे मीडिया के सामने आए...घटना पर दुख जताया और दो टूक शब्दों में कहा है कि आरोपी जो भी हो...कानून सबके लिए बराबर है...दोषी को बख्शा नहीं जाएगा