Breaking: डेरा मुखी के निधन के बाद गद्दी पर विवाद, हरियाणा के सिरसा में हाई अलर्ट जारी | ABP News
हरियाणा के सिरसा में बवाल की आशंका...प्रशासन ने बंद की इंटरनेट और मैसेजिंग सर्विस...डेरा मुखी के निधन से छिड़ा गद्दी का विवाद... सिरसा - हरियाणा के सिरसा में इंटरनेट बंद:डेरा मुखी के निधन से छिड़ा गद्दी विवाद, आज रस्म पगड़ी, सरकार ने सुरक्षा का हवाला दिया- हरियाणा के सिरसा जिले में नायब सिंह सैनी सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई मैसेज भेजने की सर्विस सस्पेंड कर दी गई है. आज यहां मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लगी रहेगी. हरियाणा सरकार के आदेश में कहा गया है कि जिला सिरसा में तनाव, टेंशन, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है. पिछले दिनों डेरा जगमालवाली प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहब का निधन हुआ था। जिसके बाद से पिछले कई दिनों से डेरा जगमालवाली में गुरुगद्दी को लेकर विवाद हो रहा है। डेरा जगमालवाली में संत बहादुर चंद वकील साहब का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद विवाद शुरू हुआ था। डेरे में संत बहादुर चंद वकील साहब का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद गोली भी चली थी। आज महाराज वकील साहब की अंतिम अरदास यानी श्रदांजलि सभा है, और गद्दी सौंपी जा सकती है। ऐसे में कोई तनाव की स्थीति पैदा न हो, इंटरनेट बंद करने की ये वजह भी हो सकती है। ये आदेश सार्वजनिक सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए जारी किया गया है, जिसमें व्यक्तिगत SMS, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग SMS, वॉयस कॉल, कॉर्पोरेट और घरेलू परिवारों की ब्रॉडबैंड और लीज लाइनों द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेट सेवाओं को छूट दी गई है।