Breaking: पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भदगड़ को लेकर अल्लू अर्जुन का बयान आया सामने
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 Dec 2024 11:27 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म पुष्पा 2 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में, फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ पर आज तेलंगाना विधानसभा में चर्चा हुई। सीएम रेवंत रेड्डी ने अभिनेता अल्लू अर्जुन पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिससे मामला और गरमा गया। अब अल्लू अर्जुन ने सीएम को जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है और मेरे बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं।" अल्लू अर्जुन ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी जानबूझकर कोई लापरवाही नहीं की और उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। अल्लू अर्जुन के इस बयान के बाद विवाद और तूल पकड़ सकता है।