Breaking: सुरक्षा हालात का जायजा लेने आज जम्मू जाएंगे आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैकड़ों लोगों ने आज सुबह चैनबल पट्टन में श्रीनगर-बारामुल्ला राजमार्ग को रोक कर पानी की कमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिससे यातायात जाम हो गया. गाड़ियों की लाइन की लंबी कतारे लग गई. बाद में प्रदर्शन हिंसक हो गया और पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाने की कोशिश करने पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव करना शुरू कर दिया.पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे, इसके साथ ही हवा में फायरिंग भी की. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव में पानी की कमी के कारण सुबह से ही चैनबल पट्टन के लोगों ने राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था. इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दें...आज आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी जम्मू जाएंगे... सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे आर्मी चीफ. जम्मू में बढ़े आतंकी हमलों के बाद आर्मी चीफ का दौरा. दोपहर 2 बजे जम्मू पहुंचेंगे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी