Breaking: उज्जैन में सट्टेबाजों पर बड़ा एक्शन! 10 करोड़ कैश हुआ बरामद,9 लोग हुए गिरफ्तार | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर क्रिकेट के सट्टेबाजों का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही कई करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि उज्जैन पुलिस द्वारा सट्टेबाजों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें 15 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. पुलिस के क्रिकेट के सट्टे के इस्तेमाल मोबाइल फोन सहित अन्य आधुनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. नगदी की संख्या इतनी ज्यादा होने के कारण उनकी गिनती के लिए मशीन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने नगदी जब्त किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि करोड़ों रुपए का क्रिकेट का सट्टा पकड़ाया है, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा.