Breaking: BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने AIMPLB के नाम से बोर्ड शब्द हटाने की मांग की | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
11 Nov 2024 01:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के नाम से 'बोर्ड' शब्द हटाने की मांग की है। मोर्चे का कहना है कि AIMPLB एक निजी संगठन है, न कि कोई सरकारी संस्था, और इसे सरकारी संस्थाओं के नाम की तरह 'बोर्ड' शब्द का उपयोग नहीं करना चाहिए। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने चेतावनी दी है कि अगर AIMPLB ने अपना नाम नहीं बदला, तो वह गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस संगठन पर बैन लगाने की मांग करेंगे। उनका आरोप है कि AIMPLB देश की अखंडता और एकता के खिलाफ काम कर रहा है, और इसका नाम बदलने की जरूरत है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह संगठन किसी सरकारी संस्था से जुड़ा नहीं है।