Breaking: मुंबई के कुर्ला में गड्डे में गिरकर बच्चे की मौत, लापरवाही ने ली मासूम की जान | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Dec 2024 11:31 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई के कुर्ला स्थित नेहरू नगर बस डिपो के पास एक दुखद घटना घटी, जहां लापरवाही के कारण 7 साल के बच्चे उज्ज्वल सिंह की जान चली गई। निर्माण कार्य के चलते एक गड्ढा खोदा गया था, जो बिना किसी सुरक्षा उपाय के खुला पड़ा था। बच्चा घर से खेलने के लिए बाहर निकला था और उसी गड्ढे में गिरकर उसकी मौत हो गई। यह घटना लापरवाही का गंभीर उदाहरण बन गई है, क्योंकि खुले गड्ढे को लेकर कोई चेतावनी या सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए थे। स्थानीय निवासियों और परिजनों ने गड्ढे के आसपास सुरक्षा इंतजामों की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।