Breaking : Corona से निपटने की तैयारी को लेकर अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल
Coronavirus in India: चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना से एक बार फिर दहशत का माहौल है. चीन में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है और अस्पतालों की स्थिति बिल्कुल चरमरा गई है. चीन समेत दुनिया के दूसरे कुछ देशों में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट दिख रही है. केंद्र के साथ-साथ राज्यों की सरकारें भी कोरोना संबंधित अपनी तैयारियों को लेकर समीक्षा में जुटी हैं. कोरोना सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग कराने पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.
भारत में नए वैरिएंट BF.7 के खतरे को देखते हुए रैंडम सैंपलिंग (Random Sampling) समेत कई और दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. चीन में कोविड मामलों में बढ़ोतरी के साथ एक बार फिर बड़े खतरे की घंटी बज रही है, लेकिन भारत कहीं बेहतर स्थिति में लगता है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार दिख रहा है.