Breaking : Corona से निपटने के लिए आज CM Kejriwal करेंगे समीक्षा बैठक
Corona Omicron: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा है कि चीन में पिछले कुछ दिनों के दौरान कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसके लिए ओमिक्रॉन को जिम्मेदार माना जा रहा है. हालांकि, ओमिक्रॉन के नए उपस्वरूप का एक भी मामला अब तक महाराष्ट्र में सामने नहीं आया है. जिन देशों में इसके मामले सामने आये हैं, वहां से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डे पर ‘थर्मल’ जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र में सामने नहीं आये बीएफ-7 के मामले
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और संक्रमण का पता लगाकर टीकाकरण करने को कहा है. ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ-7 के अब तक तीन मामले देश में सामने आये हैं, जो चीन में वर्तमान में कोविड के मामलों में अचानक तेजी से हुई वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं। इन तीन मामलों में दो गुजरात और एक ओडिशा से है.