Breaking : देश भर के अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल जारी | Corona in India
UP Coronavirus News: देश में कोरोना के नए वेरिएंट (Coronavirus New Variant BF.7) की आहट को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सीएम योगी (Yogi Adityanath) के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का अलर्ट मोड पर रखा गया है. जिसे देखते हुए मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत प्रदेश के 22 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (Hospital Management Information System) की शुरूआत की गई है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की मौजूदगी में इसे शुरू किया गया.
इस व्यवस्था से मरीजों को राहत देने के साथ-साथ कोरोना प्रबंधन में भी मदद मिलेगी. इसका फायदा ये होगा कि मरीजों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और मेडिकल कॉलेजों में भी भीड़ कम होगी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर से मरीजों के रजिस्ट्रेशन, भर्ती, डिस्चार्ज, एंबुलेंस, खाना, दवाइयां, डॉक्टरों का विवरण और उपलब्धता समेत तमाम अहम जानकारियोंं को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. मरीज फोन के प्ले स्टोर से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इससे उन्हें अस्पताल में जाकर लाइन नहीं लगनी पड़ेगी.