Breaking: पश्चिम मिदनापुर के केशपुर में भीषण हादसा, एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBreaking: पश्चिम मिदनापुर के केशपुर में भीषण हादसा, एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत पश्चिम मिदनापुर के केशपुर में भीषण हादसा. एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत हादसे में घायल 2 लोगों का इलाज जारी . घाटल-मेदिनीपुर राजमार्ग पर हुआ हादसाशुक्रवार की रात भयानक हादसा। और इसकी वजह से 6 लोगों की जान चली गई. केशपुर में सीमेंट से लदी लॉरी और एंबुलेंस की टक्कर में एक मरीज समेत 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. हादसा शुक्रवार रात केशपुर के पंचमी इलाके में घाटल-मेदिनीपुर स्टेट हाईवे पर हुआ. एक एंबुलेंस घाटाल से मरीज और उसके परिजनों को लेकर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जा रही थी. सीमेंट से भरी एक लॉरी विपरीत दिशा से आ रही थी आमने सामने. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.