Breaking: कानपुर में ट्रेन पलटने की साजिश की जांच तेज, 6 टीम के 300 अधिकारी जांच में जुटे |ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Sep 2024 04:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकानपुर में कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की साजिश में शाहरुख नाम के संदिग्ध को एनआईए अपने साथ ले गई है. पुलिस ने इस मामले में शाहरुख नाम के संदिग्ध को मंगलवार को मुंडेरी गांव के पास से हिरासत में लिया था. जिसके बाद अब एनआईए उसे अपने साथ ले गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को एनआईए को सुपुर्द कर दिया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को लेकर बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. यहां मुंढेरी क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक के बीचो बीच गैस सिलेंडर रखा गया था, जो सामने आ रही कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गया. टक्कर के बाद गैस सिलेंडर उछलकर दूर जाकर गिरा, गनीमत ये रही कि ये सिलेंडर फटा नहीं और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.