Breaking: Agra के SN मेडिकल कॉलेज में नाबालिग से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर पर लगा आरोप | ABP News
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती एक मासूम के साथ जूनियर डॉक्टर ने गंदी हरकत कर दी. जिससे बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने जूनियर डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है और जांच कराई जा रही है. इसके साथ ही थाना एमएम गेट में जूनियर डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी गई जिस पर पुलिस ने पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपी को जेल भेज दिया है. दरअसल एसएन मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक विभाग 11 वर्षीय बच्ची के छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है जिसका आरोप जूनियर डॉक्टर पर लगा है. 11 वर्षीय बच्ची ईलाज के लिए भर्ती थी, मासूम बच्ची के साथ उनकी मां भी मौजूद थी , रात के वक्त मासूम बच्ची को कुछ परेशानी हुई तो मां ने उसे डॉक्टर को दिखाया. जूनियर डॉक्टर बच्ची का चेकअप करने लगा , इस बीच मासूम बच्ची को मां वार्ड से किसी काम से बाहर आ गई उसी दौरान मासूम के साथ गंदी हरकत की गई.