Breaking News : Mumbai में एक महिला पायलट ने दे दी जान, ब्वॉयफ्रेंड गिरफ्तार
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब बात मुंबई की...जहां एक महिला पायलट की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या के मामले में उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया है मरने वाली पायलट का नाम सृष्टि तुली है...सृष्टि की उम्र 25 साल थी..और वो मूल रूप से यूपी के गोरखपुर की रहने वाली थी...जिसका शव 25 नवंबर की सुबह अंधेरी इलाके के मरोल में उसके फ्लैट में मिला था...बताया गया कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी...और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि मौत फांसी लगने से दम घुटने के कारण हुई है...हालांकि परिवार ये मानने को तैयार नहीं कि उनकी बेटी सुसाइड किया है..क्योंकि फांसी लगाने के लिए डाटा केबल का इस्तेमाल किए जाने की बात कही जा रही है...जो गंभीर सवाल खड़े करता है...इस बीच सवाल ये भी है कि आखिर सृष्टि ने ये कदम क्यों उठाया..परिवार, दोस्तों के बयानों और आरोपों के बाद सवालों के घेरे में सृष्टि का ब्वॉयफ्रेंड आया...जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है